माउंट मौनगनुई, 5 जनवरी (CRICKETNMORE) । मार्टिन गुपटिल (102) के शानदार शतक और फिर मैट हेनरी (40-5) की घातक गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने बे ओवल मैदान पर हुई सीरीज के पांचवे और आखिरी वन डे मैच में श्रीलंका को 36 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। श्रीलंका ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने गुपटिल के शतक और केन विलियमसन (61) और रॉस टेलर (61) के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए।न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 295 रनों के लक्ष्य को श्रीलंकाई टीम हासिल नहीं कर पाई और पूरी टीम 47.1 ओवर में 258 रनों पर ही ढेर हो गई।
लक्ष्य की पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को पहला झटका 12 रन के स्कोर पर लगा। टीम के धुरंधर बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान को ट्रैंट बाउल्ट ने पवेलियन भेजा। स्कोर बोर्ड में तीन रन ही जुड़े थे कि हेनरी ने लाहिरु थिरिमाने को बोल्ड कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई। श्रीलंका का स्कोर एक समय 33 रन पर तीन विकेट हो चुका था। तभी दिनेश चांडिमल (50) और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (95) ने चौथे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने की कोशिश की।
बाउल्ट ने चांडिमल को आउट कर साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद कप्तान मैथ्यूज ने तिसारा परेरा (15) के साथ 35 रनों की और उसके बाद मिलिंदा श्रीवर्धना (39) के साथ 62 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज पर पुंहचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए।