W,W,W,W: राधा यादव ने मचाया धमाल, NZ-W ने दूसरे ODI में टीम इंडिया को दिया 260 रनों का लक्ष्य
न्यूजीलैंड वुमेंस ने दूसरे वनडे में पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 260 रनों का टारगेट सेट किया है।
IN-W vs NZ-W 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार, 27 अक्टूबर को खेला जा रहा है जहां न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 260 रनों का टारगेट सेट किया है।
राधा यादव ने चटकाए 4 विकेट
Trending
टीम इंडिया के लिए राधा यादव ने दूसरे वनडे में सबसे शानदार गेंदबाज़ी की। उन्होंने 10 ओवर में 69 रन देकर न्यूजीलैंड के 4 खिलाड़ियों का आउट किया। राधा ने सुजी बेट्स (58), सोफी डिवाइन (79), लेहा ताहुहु (00), और मैडी ग्रीन (42) के बड़े विकेट चटकाए। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने भी काफी अच्छी बॉलिंग की और 10 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये। इस दौरान दीप्ति ने 3 मेडन ओवर भी डाले।
अरुंधित रेड्डी एक मात्र ऐसी गेंदबाज़ रही जो मेजबान टीम के लिए विकेट नहीं चटका पाईं। गौरतलब है कि साइमा ठाकोर और प्रिया मिश्रा ने भी एक-एक विकेट चटकाया।
सोफी डिवाइन और सुजी बेट्स ने ठोका अर्धशतक
न्यूजीलैंड के लिए के एक बार फिर टीम की अनुभवी बल्लेबाज़ और कप्तान सोफी डिवाइन का बल्ला गरजा और उन्होंने 86 बॉल पर 7 चौके और एक छक्का मारते हुए 79 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सुजी बेट्स ने ओपनिंग करते हुए 70 बॉल पर 58 रन बनाए और टीम को गज़ब की शुरुआत दिलवाई। जॉर्जिय प्लिमर ने भी 50 बॉल पर 41 रनों की पारी खेली। वहीं नंबर-6 पर बैटिंग करते हुए मैडी ग्रीन ने भी 42 रन जोड़े। यही वजह है न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर भी 259 रन बनाने में कामियाब हुई।
Innings Break!
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 27, 2024
Radha Yadav’s wickets restrict New Zealand to 259/9
Chase coming up shortly
Updates https://t.co/h9pG4I31li#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Mf3kvhOqXs
ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड द्वारा रखा गया 260 रनों का लक्ष्य हासिल कर पाती है या नहीं। ये भी जान लीजिए कि मौजूदा समय में टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है।
ऐसी हैं टीमें -
न्यूजीलैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, लॉरेन डाउन, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), जेस केर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन, फ्रैन जोनास।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया (डब्ल्यू), हरमनप्रीत कौर (सी), जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा।