W,W,W,W: राधा यादव ने मचाया धमाल, NZ-W ने दूसरे ODI में टीम इंडिया को दिया 260 रनों का लक्ष्य (IN W vs NZ W 2nd ODI)
IN-W vs NZ-W 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार, 27 अक्टूबर को खेला जा रहा है जहां न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 260 रनों का टारगेट सेट किया है।
राधा यादव ने चटकाए 4 विकेट
टीम इंडिया के लिए राधा यादव ने दूसरे वनडे में सबसे शानदार गेंदबाज़ी की। उन्होंने 10 ओवर में 69 रन देकर न्यूजीलैंड के 4 खिलाड़ियों का आउट किया। राधा ने सुजी बेट्स (58), सोफी डिवाइन (79), लेहा ताहुहु (00), और मैडी ग्रीन (42) के बड़े विकेट चटकाए। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने भी काफी अच्छी बॉलिंग की और 10 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये। इस दौरान दीप्ति ने 3 मेडन ओवर भी डाले।