Advertisement

महिला क्रिकेट : न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया

वेलिंग्टन, 28 फरवरी (Cricketnmore) : न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को बेसिन रिजर्व क्रिकेट मैदान पर खेले गए तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में आस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया की

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 28, 2016 • 21:11 PM
सोफी डेविने इमेज
सोफी डेविने इमेज ()
Advertisement

वेलिंग्टन, 28 फरवरी (Cricketnmore): न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को बेसिन रिजर्व क्रिकेट मैदान पर खेले गए तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में आस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट गवांकर 113 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 18.3 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

आस्ट्रेलिया की ओर से मेग लानिंग (30) ने सबसे अधिर रन बनाए, जबकि एलिस पेरे, जेसे जोनासन ने 17-17 रन बनाए। हालांकि, आस्ट्रेलिया की टीम की पारी की शुरुआत अच्छी थी।

Trending


बेथ मूनी (8) और एम लानिंग ने पहले विकेट के लिए 24 रनों की साझेदारी की। बेथ के आउट होने के बाद पेरे ने लानिंग के साथ दूसरे विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी दी, लेकिन पेरे के आउट होने के बाद आस्ट्रेलियाई टीम के विकेट गिरने का सिलसिला रुका नहीं।

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरिन ऐस्बोर्ने ने टीम को मजबूती दिलाने के लिए नाबाद 17 रनों का योगदान दिया। जोनासन और एस्बोर्न ने हालांकि, आठवें विकेट के लिए 24 रनों की साझेदारी दी, लेकिन इसके बावजूद भी टीम को हार झेलनी पड़ी।

न्यूजीलैंड की ओर से लेह कासपेरेक ने सबसे अधिक विकेट लिए। उन्होंने केवल सात रन देकर चार विकेट चटकाए। सूजी बेत्स, सोफी डेविने और ली ताहुहु ने एक-एक विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की ओर से सूजी बेत्स (33), सारा मेग्लाशन (22) और एमी ऐला (22) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया।

मेग्लाशन और बेत्स ने दूसरे विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी दी। मेग्लाशन के आउट होने के बाद बेत्स और एमी ने 32 रनों की साझेदारी देते हुए टीम को बढ़त दिलाई।

हालांकि, इसके बाद न्यूजीलैंड की पारी धीमी पड़ गई, लेकिन कैटी मार्टिन ने 12 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम के साहस को बिखरने नहीं दिया और लक्ष्य पूरा किया।

आस्ट्रेलिया की ओर से लॉरेन चेत्ले और मैगॉन स्कट ने दो-दो विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड की बल्लेबाज कास्पेरेक रन आउट हुईं थी।

इस के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने इस श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है।

एजेंसी


 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS