KN Ananthapadmanabhan (Google Search)
नई दिल्ली, 10 अगस्त| केरल के पूर्व लेग स्पिनर केएन अनंथापदमानाभन को आईसीसी के अंतर्राष्ट्रीय अंपायरों के पैनल में जगह मिली है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पैनल में केएन अनंथापदमानाभन चौथे भारतीय होंगे और वह नितिन मेनन के आईसीसी के एलिट पैनल में जाने के बाद खाली पड़े स्थान को भरेंगे।
उनके अलावा इस अंतर्राष्ट्रीय पैनल में भारत से सी. शम्सुद्दीन, अनिल चौधरी और वीरेंद्र शर्मा शामिल हैं।
केएन अनंथापदमानाभन ने लगभग हर घरेलू टी-20 मैच में अंपायरिंग की है जिसमें आईपीएल, इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले गए मैच, महिला लिस्ट-ए मैच और टी-20 मैच शामिल हैं।