केरल के पूर्व लेग स्पिनर केएन अनंथापदमानाभन आईसीसी के अंपायर पैनल में शामिल
नई दिल्ली, 10 अगस्त| केरल के पूर्व लेग स्पिनर केएन अनंथापदमानाभन को आईसीसी के अंतर्राष्ट्रीय अंपायरों के पैनल में जगह मिली है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पैनल में केएन अनंथापदमानाभन चौथे भारतीय होंगे और...
नई दिल्ली, 10 अगस्त| केरल के पूर्व लेग स्पिनर केएन अनंथापदमानाभन को आईसीसी के अंतर्राष्ट्रीय अंपायरों के पैनल में जगह मिली है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पैनल में केएन अनंथापदमानाभन चौथे भारतीय होंगे और वह नितिन मेनन के आईसीसी के एलिट पैनल में जाने के बाद खाली पड़े स्थान को भरेंगे।
उनके अलावा इस अंतर्राष्ट्रीय पैनल में भारत से सी. शम्सुद्दीन, अनिल चौधरी और वीरेंद्र शर्मा शामिल हैं।
Trending
केएन अनंथापदमानाभन ने लगभग हर घरेलू टी-20 मैच में अंपायरिंग की है जिसमें आईपीएल, इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले गए मैच, महिला लिस्ट-ए मैच और टी-20 मैच शामिल हैं।
अंपायरिंग में आने से पहले केएन अनंथापदमानाभन ने केरल के लिए 105 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1988-89 से की थी और 2003-04 तक वह खेले थे। वह अपने राज्य के पहले खिलाड़ी थे जिसने रणजी ट्रॉफी में 2000 रन बनाने के साथ-साथ 200 विकेट भी लिए थे। वह 1998 में मेहमान आस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया-ए की तरफ से भी खेले थे। उन्होंने उस मैच में स्टीव वॉ, रिकी पोंटिंग और डैरेन लैहमन के विकेट लिए थे।