Niroshan Dickwella, Danushka Gunathilaka set ODI record ()
8 जुलाई, हबनटोटा (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के निरोशन डिकवेला, दानुष्का गुनातिलका की सलामी जोड़ी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे वन डे मैच में वो कर दिखाया जो वन डे क्रिकेट के 46 साल के इतिहास में आज तक नहीं हुआ।
डिकवेला और गुनातिलका पहले ऐसे जोड़ीदार बन गए हैं जिन्होंने लगातार दो वन डे मैचों में किसी भी विकेट के लिए 200 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप की है। इससे पहले वन डे क्रिकेट में कोई भी जोड़ी ये कमाल नहीं कर सकी थी।
हबनटोटा में खेले जा रहे चौथे वन डे में इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 35.2 ओवर में 209 रन जोड़कर इस कीर्तिमान को अपने नाम किया। इससे पहले तीसरे मुकाबले में दोनों ने पहले विकेट के लिए 229 रन की पार्टनरशिप की थी।