Nitish Kumar Reddy Maiden Test wicket: भारतीय टीम पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को घुटने पर ले आई है। इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया है और इसी बीच 21 वर्षीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने भी अपना मेडन टेस्ट विकेट हासिल किया। NKR ने मिचेल मार्श को बोल्ड करके ये कारनामा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
NKR को ये सफलता पर्थ टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग के दौरान मिली। रेड्डी अपना दूसरा ही ओवर करने आए थे और यहां उन्होंने ओवर की चौथी बॉल ऑफ साइड में डालकर मिचेल मार्श को फंसाया। उन्होंने ये बॉल बैक ऑफ लेंथ डिलीवर की थी जिस पर मार्श कट मारकर चौका लगाना चाहते थे, लेकिन वो इस कोशिश में पूरी तरह नाकाम हुए।
यहां मार्श कट करने के चक्कर में बॉल पर अपने बैट का अंदरूनी किनारा लगा बैठे जिसके बाद वो सीधा स्टंप में घुस गई। ऐसे मिचेल मार्श आउट हुए और नीतीश कुमार रेड्डी को अपना पहला टेस्ट मिला। गौरतलब है कि इस 21 वर्षीय ऑलराउंडर के लिए अपना डेब्यू टेस्ट शानदार रहा है। उन्होंने मार्श का विकेट चटकाने से पहले भारतीय टीम की पहली इनिंग में 59 बॉल पर 41 रन और दूसरी इनिंग में 27 बॉल पर नाबाद 38 रन बनाए थे।
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 25, 2024
Nitish Kumar Reddy gets the big fish #MitchellMarsh!#AUSvINDOnStar 1st Test, Day 4, LIVE NOW! #AUSvIND #ToughestRivalry pic.twitter.com/n4mKpojPhp