IPL 2023: श्रेयस अय्यर आईपीएल के आगामी सीजन से बाहर हो सकते हैं। हाल ही में श्रेयस को बैक इंजरी की गंभीर समस्या हुई जिसके बाद अब उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ सकता है। यह खिलाड़ी लगभग 5 महीनों के लिए क्रिकेट से दूर हो सकता है, ऐसे में वह आईपीएल समेत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप का फाइनल भी मिस कर सकते हैं। श्रेयस की इंजरी ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टेंशन बढ़ा दी है, अगर वह पूरा आईपीएल सीजन मिस करते हैं तो ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स को टीम के लिए नया कप्तान खोजना होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर की जगह कप्तानी के विकल्प खोजने शुरू कर दिये हैं। ऐसी खबरे सामने आ रही हैं कि श्रेयस की गैरमौजूदगी में 29 वर्षीय नितीश राणा या कैरेबियाई स्टार गेंदबाज़ सुनील नारायण को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। केकेआर टीम मैनेजमेंट इन दोनों ही खिलाड़ियों के नामों पर काफी विचार विमर्श कर रही हैं।
बता दें कि नितीश राणा और सुनील नारायण दोनों ही खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स के सबरे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। राणा और नारायण लंबे समय से केकेआर का हिस्सा रहे हैं और उनके पास कप्तानी का काफी अनुभव भी है। हाल ही में सुनील नारायण ने ILT20 लीग में अबू धाबी नाइट राइडर्स टीम की अगुवाई की थी, वहीं नितीश राणा ने घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली की कमान संभाली थी।
