Advertisement

लखनऊ से हारने के बाद बोले नितिश राणा, ' हर मैच में रिंकू की बात कर चुका हूं'

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली 1 रन से करीबी हार के बाद केकेआर के कप्तान नितिश राणा काफी निराश दिखे और उन्होंने ये भी कहा कि उनकी टीम काफी अच्छी थी लेकिन अंक तालिका पर वो नहीं दिखता।

Advertisement
लखनऊ से हारने के बाद बोले नितिश राणा, ' हर मैच में रिंकू की बात कर चुका हूं'
लखनऊ से हारने के बाद बोले नितिश राणा, ' हर मैच में रिंकू की बात कर चुका हूं' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 21, 2023 • 10:41 AM

आईपीएल 2023 के 68वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 1 रन से हराकर लगातार दूसरी बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इस मैच में लखनऊ ने केकेआर के सामने जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन केकेआर की टीम रिंकू सिंह के शानदार के बावजूद सिर्फ 175 रन बना पाई और 1 रन से ये मैच हार गई। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 21, 2023 • 10:41 AM

हालांकि, इस जीत के बाद एक बार फिर चारों तरफ रिंकू की जय-जयकार हो रही है। इस मैच के आखिरी दो ओवरों में 41 रन चाहिए थे और रिंकू ने लगभग ये मैच जितवा भी दिया था लेकिन लखनऊ के तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने दबाव को खुद पर हावी नहीं होने दिया और अपनी टीम को 1 रन से जीत दिला दी। इस करीबी हार के बाद केकेआर के कप्तान नितिश राणा निराश तो दिखे लेकिन साथ ही उन्होंने एक बार फिर से रिंकू की तारीफ की।

Trending

नितिश राणा ने मैच के बाद कहा, 'नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा, लेकिन इस सीजन से काफी सकारात्मक चीजें मिलीं और काफी कुछ सुधार भी हुआ। अगले सीजन में और मजबूत होकर वापसी करेंगे। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग में शीर्ष 4 में प्रतिस्पर्धा करने और समाप्त करने के लिए आपको तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन करने की आवश्यकता होती है। मुझे बुरा लग रहा है क्योंकि हमारे पास शीर्ष चार में क्वालीफाई करने की क्षमता थी और हम गलतियों पर काम करेंगे और अगले सत्र में बेहतर वापसी करेंगे। ऐसा लगता है कि सभी 14 मैचों में मैंने रिंकू के बारे में बात की है। मैं व्यक्तिगत रूप से उसके (रिंकू) लिए बहुत खुश हूं और मेरे पास वास्तव में उसके बारे में बताने के लिए शब्द नहीं हैं क्योंकि पूरी दुनिया ने देखा है कि वो क्रिकेट के मैदान पर क्या कर सकता है।'

Also Read: IPL T20 Points Table

केकेआर के कप्तान ने तो रिंकू की तारीफ की ही साथ ही लखनऊ के मेंटोर और कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी इस होनहार खिलाड़ी की सोशल मीडिया पर तारीफ की है। रिंकू ने इस सीजन में जिस तरह से मैच फिनिश करने की काबिलियत दिखाई है उसे देखकर ऐसा लगता है कि शायद अब उनसे टीम इंडिया की जर्सी ज्यादा दूर नहीं है और ऐसा भी हो सकता है कि वो आपको 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भी खेलते दिख जाएं।

Advertisement

Advertisement