Advertisement

West Indies vs England 1st Test: Nkrumah Bonner ने ठोका शतक, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड पर बनाई 62 रनों की बढ़त

West Indies vs England 1st Test: नक्रमाह बोनर (Nkrumah Bonner) के शानदार शतक के दम पर वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगुआ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 9

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 11, 2022 • 09:09 AM
West Indies vs England 1st Test: Nkrumah Bonner ने ठोका शतक, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड पर बनाई 62 रनों
West Indies vs England 1st Test: Nkrumah Bonner ने ठोका शतक, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड पर बनाई 62 रनों (Image Source: AFP)
Advertisement

West Indies vs England 1st Test: नक्रमाह बोनर (Nkrumah Bonner) के शानदार शतक के दम पर वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगुआ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 373 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही मेजबान वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 62 रनों की बढ़त बना ली है। दिन का खेल खत्म होने तक वीरसामी परमॉल (26 रन) औऱ जेसन सील्स (0) नाबाद पवेलियन लौटे।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending


तीसरे दिन वेस्टइंडीज 4 विकेट के नुकसान पर 202 रनों से आगे खेलने उतरी थी। लेकिन कुल स्कोर में चार रन का इजाफा होने के बाज जेसन होल्डर (45 रन) के रूप में पांचवां झटका लगा। आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बोनर ने जोशुआ डी सिल्वा (32 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। उन्होंने केमार रोच (15 रन) औऱ वीरसामी परमॉल के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां की। 

बोनर ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया। उन्होंने 355 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 123 रन बनाए।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

इंग्लैंड के लिए क्रैग ओवरटन और बेन स्टोक्स ने दो-दो विकेट, वहीं क्रिस वोक्स,मार्क वुड, जैक लीच औऱ डैनियल लॉरेंस ने एक-एक विकेट हासिल किया।  


Cricket Scorecard

Advertisement