Advertisement

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की बड़ी घोषणा,कोरोना के कारण इतने महीने नहीं होगा कोई क्रिकेट मैच

लंदन, 24 अप्रैल| इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को घोषणा कर कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण इंग्लैंड एंड वेल्स में एक जुलाई तक कोई क्रिकेट नहीं खेली जाएगी। ईसीबी ने इससे पहले घोषणा की थी कि

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 24, 2020 • 19:32 PM
England Cricket Team
England Cricket Team (Twitter)
Advertisement

लंदन, 24 अप्रैल| इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को घोषणा कर कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण इंग्लैंड एंड वेल्स में एक जुलाई तक कोई क्रिकेट नहीं खेली जाएगी। ईसीबी ने इससे पहले घोषणा की थी कि 28 मई तक कोई क्रिकेट नहीं खेली जाएगी, लेकिन अब मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसे जुलाई तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।

ईसीबी बोर्ड की गुरुवार को हुई बैठक में गुरुवार को कई उपायों को मंजूरी दी गई, जिसमें कि अगर देश में इस ग्रीष्मकाल में कुछ क्रिकेट खेले जाते हैं, तो इंग्लिश सीजन को फिर से तैयार करना होगा।

Trending


अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के संबंध में इंग्लैंड की पुरुष और महिला टीमों का कार्यक्रम जुलाई से सितंबर के अंत तक शुरू होगा और इसमें वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज भी शामिल है। वहीं, महिला टीम का भारत के खिलाफ होने वाली टी 20 और वनडे के कार्यक्रम में भी बदलाव किया जाएगा।

घरेलू क्रिकेट के संदर्भ में, 28 मई से शुरू होने वाले टी 20 ब्लास्ट को सीजन के अंत तक के लिए टाल दिया जाएगा। जून में होने वाले सभी ग्रुप चरण के मैचों का कार्यक्रम फिर से सीजन के अंत में तय किया जाएगा।

इसके अलावा ईसीबी की 29 अप्रैल को एक बैठक होगी, जिसमें द हंड्रेड टूर्नामेंट के भविष्य पर फैसला लिया जाएगा। बोर्ड ने पहले कहा था कि यह टूर्नामेंट उनकी प्राथमिकता है।
 


Cricket Scorecard

Advertisement