Mohammad Rizwan Video: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG 3rd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है जहां मेजबान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) इंग्लिश टीम को चिढ़ाते नज़र आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये घटना इंग्लिश इनिंग के 22वें ओवर में घटी। टेस्ट फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए विस्फोटक बल्लेबाज़ी करने वाले हैरी ब्रूक ने नोमान अली की बॉल पर डिफेंस किया था। ऐसे में यहां विकेट के पीछे से मोहम्मद रिज़वान ने पूरी मेहमान टीम को ट्रोल कर दिया। उन्होंने इंग्लिश टीम को छेड़ते हुए कहा, 'नो मोर बैज़बॉल।'
रिज़वान का विकेट से पीछे से ऐसा कमेंट आया क्योंकि इंग्लिश टीम बीते समय में टेस्ट फॉर्मेट में बेधड़क बल्लेबाज़ी करती दिखी है, हालांकि रावलपिंडी में ऐसा नहीं हुआ। इसकी वज़ह ये है कि रावलपिंडी में एक स्पिन फ्रेंडली पिच देखने को मिली जहां इंग्लिश खिलाड़ी पाकिस्तानी स्पिनर के सामने घुटने पर आ गए। आलम ये था कि ओली पोप (03), जो रूट (05), हैरी ब्रूक (05), बेन स्टोक्स (12) सभी सस्ते में आउट हुए।
Mohammad Rizwan no stump mic "No more Bazball". #PAKvsENG pic.twitter.com/wWPukHnmnS
— Nawaz (@Rnawaz31888) October 24, 2024