कोई मेरी सराहना नहीं करता – ईशांत शर्मा
भारत को लॉर्ड्स में 28 साल बाद ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने आलोचकों पर अपनी
लंदन/नई दिल्ली, 22 जुलाई (हि.स.) । भारत को लॉर्ड्स में 28 साल बाद ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने आलोचकों पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि उनकी सराहना टीम के साथियों को छोड़कर और कोई नहीं करता।
ईशांत ने कहा, 'कभी-कभी लगता है कि मेरी मेहनत की साथी खिलाड़ी ही सराहना करते हैं और कोई नहीं। आज भी मुझे इतने विकेट मिले हैं इसलिए लोग मेरी तारीफ कर रहे हैं, लेकिन अगर मेरी गेंदों पर रन बनते और रणनीति ठीक जगह ना बैठी होती तो कोई भी इस बात की सराहना नहीं करता कि मैं तकरीबन 80 ओवर पुरानी गेंद से लगातार बाउंसर फेंकने में जुटा हुआ था। ऐसा मेरे साथ हमेशा होता रहा है और अब इसकी आदत हो गई है। मुझे इतना अनुभव हो गया है और अब मैं सुनिश्चित कर सकता हूं कि मुझ पर हर किसी की बातों का असर नहीं पड़े। मुझे पता है कि मेरी टीम के साथियों को मुझ पर भरोसा है और वे टीम के लिए मेरे योगदान की सराहना करते हैं। इतना मेरे लिए काफी है।'
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप