पाकिस्तान के पास दुनिया का सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण है। पाकिस्तान की पेस बैटरी का कोई मुकाबला ही नहीं है। पिछले कुछ समय से आपने भी ऐसी बातें और बयान सुने होंगे और शायद आपने भी ये मान लिया होगा कि पाकिस्तान की पेस बैटरी वाकई बहुत खतरनाक है लेकिन अगर हम कहें कि आप गलतफहमी का शिकार हैं और क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मैट में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ फिसड्डी हैं तो आप क्या कहेंगे?
चलिए आपको बताते हैं कि हम ऐसा किस आधार पर कह रहे हैं। दरअसल, ज्यादा दूर ना जाकर सिर्फ अगर साल 2022 की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ही सिर्फ एकमात्र ऐसी टीम है जिसके किसी भी तेज़ गेंदबाज़ ने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में पांच विकेट नहीं लिए हैं। साल 2022 में बांग्लादेश, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के तेज़ गेंदबाजों ने भी कम से कम मौजूदा साल में टेस्ट की एक पारी में 2-2 बार पांच विकेट चटकाए हैं।
इस लिस्ट में सबसे ऊपर इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 4-4 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया, भारत और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने मौजूदा साल में 3-3 बार ये कारनामा किया है लेकिन जब बात पाकिस्तान की आती है तो उनके तेज़ गेंदबाज कहलाने के लिए तो दुनिया के खतरनाक तेज़ गेंदबाजों में शुमार हैं लेकिन टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट तो दूर विकेटों के लिए तरसते दिखे हैं।
Pakistan only team with 0 five wicket haul by pacers in 2022. pic.twitter.com/MdDdTjcUBX
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 29, 2022