Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से सईद अजमल बाहर

पाकिस्तान के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज सईद अजमल को श्रीलंका के खिलाफ 17 जून से गाले में शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला से बाहर रखा गया

Advertisement
Saeed Ajmal
Saeed Ajmal ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 03, 2015 • 02:33 PM

लाहौर, 3 जून (आईएएनएस)| पाकिस्तान के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज सईद अजमल को श्रीलंका के खिलाफ 17 जून से गाले में शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला से बाहर रखा गया है। संदिग्ध गेंदबाजी ऐक्शन के कारण लंबे समय तक मैदान से दूर रहने के बाद अजमल ने इसी वर्ष अप्रैल में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की और दो एकदिवसीय तथा एक टी-20 मैच में हिस्सा लिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 03, 2015 • 02:33 PM

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, अजमल को पिछले वर्ष सितंबर में संदिग्ध गेंदबाजी ऐक्शन के लिए आईसीसी ने प्रतिबंध लगा दिया था।

Trending

अजमल ने अपने ऐक्शन में सुधार किया और इसी वर्ष आस्ट्रेलिआ और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में हुए आईसीसी विश्व कप से ठीक पहले उन्हें नए गेंदबाजी ऐक्शन के साथ आईसीसी ने प्रतिबंध मुक्त कर दिया।अजमल हालांकि विश्व कप में पाकिस्तान के लिए नहीं खेल पाए।

अप्रैल में बांग्लादेश दौरे पर उन्होंने जब वापसी की तो नए ऐक्शन के साथ वह वैसी धार कायम नहीं रख सके और तीन मैचों में सिर्फ एक विकेट हासिल कर सके।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इतने दिन अनुपस्थित रहने के बावजूद अजमल अब भी टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान के शीर्ष गेंदबाज बने हुए हैं। टेस्ट रैंकिंग में अजमल इस समय 11वें पायदान पर हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement