अंडर 19 वर्ल्ड कप: कप्तान ओलिवर पीक का शतक, वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Image Source: IANS)
ऑस्ट्रेलिया ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस टीम ने बुधवार को वेस्टइंडीज के विरुद्ध सुपर सिक्स मुकाबले में 22 रन से जीत दर्ज की।
सुपर सिक्स ग्रुप-1 में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल टेबल टॉपर है। इस ग्रुप से साउथ अफ्रीका और आयरलैंड की टीम खिताबी रेस से बाहर है। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 फरवरी को सेमीफाइनल-2 मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेलेगी।
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 314 रन बनाए।