Advertisement

WATCH: राशिद खान को 'गूगल खान' बोलते हैं नूर अहमद, नाम के पीछे ये है मज़ेदार वजह

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस की जीत में राशिद खान और नूर अहमद ने अहम भूमिका निभाई थी। अब इस मैच के बाद इन दोनों का एक इंटरव्यू भी सामने आया है।

Advertisement
Cricket Image for WATCH: राशिद खान को 'गूगल खान' बोलते हैं नूर अहमद, नाम के पीछे ये है मज़ेदार वजह
Cricket Image for WATCH: राशिद खान को 'गूगल खान' बोलते हैं नूर अहमद, नाम के पीछे ये है मज़ेदार वजह (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 06, 2023 • 02:28 PM

आईपीएल 2023 के 48वें मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी सातवीं जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम के 14 अंक हो गए हैं और उन्होंने प्लेऑफ के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है। गुजरात टाइटंस की इस जीत में उनके स्पिनर्स का अहम योगदान रहा।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 06, 2023 • 02:28 PM

राशिद खान और नूर अहमद की जोड़ ने राजस्थान के बल्लेबाजों को चैन से सांस नहीं लेने दी और मिडल ओवर्स में शिकंजा कसकर रखा। नूर अहमद (2/15) और राशिद खान (3/14) के आंकड़े ये बताने के लिए काफी हैं कि इन दोनों ने कैसी गेंदबाजी की। मैच के बाद ये दोनों खिलाड़ी आपस में बातचीत करते हुए भी दिखे और तभी नूर ने ये भी खुलासा किया कि वो राशिद खान को गूगल खान कहते हैं। 

Trending

आईपीएल द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में राशिद खान के साथ नूर अहमद बातचीत करते दिख रहे हैं और इस दौरान वो कहते हैं, "मुझे यहां बहुत मज़ा आ रहा है और मैं इस स्तर पर खेलने के लिए बहुत आभारी हूं, एक बड़ा मंच है। खासकर जब मेरे पास राशिद खान हैं। वो (मेरा) Google खान है। मैं राशिद खान को गूगल खान कहता हूं क्योंकि उनके पास मेरे सभी सवालों का जवाब होता है।"

Also Read: IPL T20 Points Table

इसके बाद राशिद खान ने भी नूर की काफी तारीफ की और कहा, "वो पहले से ही एक सुसंगत और कड़ी मेहनत करने वाला खिलाड़ी है। वो एक ऐसा खिलाड़ी है जो मैदान के बाहर बहुत मेहनत करता है। पिछले साल जब से हम साथ थे, ये पहली बार था जब मैंने उसके साथ लंबा समय बिताया। पूरे साल उसे खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन वो कड़ी मेहनत करता रहा। भले ही जब मैं जिम सेशन कर रहा था, तब भी वो आ रहा था और कह रहा था 'चलो यहां गेंदबाजी करते हैं। उसने (नूर अहमद) मुझसे कहीं भी सवाल पूछे। खाने के दौरान, ट्रेनिंग के दौरान, जिम में, ट्रैवल के दौरान, हर जगह वो मुझसे सवाल पूछता है, जो बहुत अच्छा है और वो सीख रहा है।"

Advertisement

Advertisement