NOS vs MNR: नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स बनाम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और ला (NOS vs MNR Match 30 Prediction)
Northern Superchargers vs Manchester Originals Match Prediction, The Hundred 2025: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट का 30वां मुकाबला मंगलवार, 26 अगस्त को नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बीच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 11:00 PM से शुरू होगा।
बता दें कि द हंड्रेड 2025 में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और वो सीजन की टॉप की तीन टीमों में शामिल हैं। उन्होंने सीजन में अब तक अपने 7 में से 5 मैच जीते हैं। दूसरी तरफ बात करें अगर मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की तो वो पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे हैं और उन्होंने सीजन में अब तक 7 में से सिर्फ 2 मैच ही अपने नाम किए हैं।
NOS vs MNR: मैच से जुड़ी जानकारी