Advertisement

नीता अंबानी ने हरभजन सिंह को मुंबई इंडियंस से बाहर करने पर दिया बड़ा बयान

29 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मुंबई इंडियंस ने इस साल रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को रिटेन किया लेकिन अपने सबसे पुराने खिलाड़ी हरभजन सिंह को वह नीलामी में नहीं खरीद सके। जिसे लेकर टीम की मालिक नीता

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial January 29, 2018 • 22:34 PM
Neeta Ambani
Neeta Ambani ()
Advertisement

29 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मुंबई इंडियंस ने इस साल रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को रिटेन किया लेकिन अपने सबसे पुराने खिलाड़ी हरभजन सिंह को वह नीलामी में नहीं खरीद सके। जिसे लेकर टीम की मालिक नीता अंबानी ने निराशा व्यक्त किया है। 

बता दें कि हरभजन सिंह साल 2008 से मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे और उसके लिए खेलते हुए उन्होंने 136 मैचों में 127 विकेट हासिल किए थे। लेकिन आईपीएल 2018 में वह चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में नजर आएंगे। 

Trending


टेलीग्राफ से बातचीत में नीता अंबानी ने कहा “  मैं नहीं कहूंगी कि मैं निराश हूं कि हम किसी खिलाड़ी को नहीं खरीद पाए। हालांकि हम भज्जी (हरभजन सिंह) को अपने साथ नहीं रख पाए, इसलिए निराश हैं।’’

इससे पहले हरभजन ने कहा था “ उन्होंने मुझे कॉल किया था और अपनी योजनाओं को लेकर बात की थी। वह परिवार की तरह हैं और मुझे उनके फैसले को स्वीकार करना होगा।’’  

"जो कुछ भी वह कर रहे हैं, अपनी टीम के बेस्ट के लिए यह कर रहे हैं। मुझे इससे को निऱाशा नहीं हुई। जो टीम भी मुझे लेगी मैं अपना 100 प्रतिशत दूंगा। आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियंस की टीम उनके अनुभव की कमी महसूस करती है या नहीं। ये देखने वाली बात होगी। 

क्रिकेट की 10 बड़ी ख़बरें 


Saurabh
 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS IPL 2018 IPL