साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी फिर लड़खड़ाई, और नंबर-3 की पोज़िशन पर सवाल और गहरे हो गए। वॉशिंगटन सुंदर और साईं सुदर्शन को आज़माने के बाद भी भारत को अभी तक इस स्लॉट का स्थायी खिलाड़ी नहीं मिला है। ऐसे में सुरेश रैना ने साफ कहा कि नंबर-3 पर किसी ठोस और भरोसेमंद बल्लेबाज़ की जरूरत है और उनके मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स का नया स्टार इस पोजिशन के लिए सही विकल्प है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी जिस तरह बिखरी, उसने फिर साबित कर दिया कि नंबर-3 की पोज़िशन अभी तक टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी बनी हुई है। पहले टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर और दूसरे टेस्ट में साईं सुदर्शन को इस जगह भेजा गया, लेकिन दोनों पर दांव वह असर नहीं दिखा सका जिसकी टीम को तलाश है। हालांकि साईं सुदर्शन अभी दूसरी पारी में चोथे दिन के खेल के अंत तक 25 गेंदें खेलकर 2 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
इसी बीच, 2011 वर्ल्ड कप विजेता और टीम इंडिया के पूर्व स्टार सुरेश रैना ने इस अहम स्लॉट पर अपनी राय रखी है। रैना के मुताबिक भारत को नंबर-3 पर एक ऐसा बल्लेबाज़ चाहिए, जो चेतेश्वर पुजारा या विराट कोहली की तरह स्थिरता और भरोसा दे सके।