30 जनवरी। तीसरे टी-20 में भारत ने शानदार परफॉर्मेंस किया और न्यूजीलैंड को सुपरओवर में हराया। रोहित शर्मा को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। भारतीय टीम के परफॉर्मेंस को देखकर हर कोई दंग रह गया है। खासकर आखिरी 2 गेंद पर जिस तरह से रोहित शर्मा ने 2 छक्के जड़कर सुपरओवर में भारत को जीत दिलाई वो कमाल का रहा।
मैच के बाद हर किसी ने टीम इंडिया की तारीफ की। इतना ही नहीं विराट कोहली की खूबसूरत वाइफ अनुष्का शर्मा ने तीसरे टी-20 में भारत की जीत को अभूतपूर्व जीत करार दिया है। अनुष्का ने कोहली के द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए फोटो पर पोस्ट करते हुए कमेंट में अभूतपूर्व लिखा है।
अब भारतीय टीम सीरीज का चौथा टी-20 मैच शुक्रवार को होने वाले चौथे टी-20 में वेलिंग्टन के मैदान पर उतरेगी। भारतीय टीम चाहेगी कि चौथा टी-20 भी जीतकर एक और कमाल कर दिखाएं।
#Kohli pic.twitter.com/m4rEFIqXGI
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) January 30, 2020