NZ vs ENG, 2nd Test Dream 11 Team: डेवोन कॉनवे या हैरी ब्रूक, किसे बनाएं कप्तान- यहां देखें Fantasy Team
NZ vs ENG 2nd Test: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन में खेला जाएगा।
NZ vs ENG, 2nd Test Dream 11 Team
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन में खेला जाएगा। इस सीरीज में मेहमान टीम इंग्लैंड 1-0 से आगे हैं। बे ओवल में खेले गए पहले मुकाबले में इंग्लिश टीम ने मेजबान न्यूजीलैंड को 267 रनों के अंतर से हराया था।
Trending
टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लिश विस्फोटक बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक पर दांव खेला जा सकता है। ब्रूक ने महज 5 टेस्ट मुकाबलो में 3 शतक और 3 अर्धशतक ठोककर अपना दम दिखाया है। वह 77.87 की औसत से लॉग फॉर्म ऑफ क्रिकेट में रन बनाते हैं। इस सीरीज के पहले टेस्ट में ब्रूक ने पहली पारी में 89 और दूसरी पारी में 54 रन ठोके थे। उपकप्तान के तौर पर टॉम ब्लेंडल, बेन डकेट या डेवोन कॉनवे को चुना जा सकता है।
NZ vs ENG: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - शुक्रवार, 24 फरवरी, 2023
समय - 03:30 AM IST
वेन्यू - बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन
NZ vs ENG, Pitch Report
यह मुकाबला Basin Reserve, Wellington में खेला जाएगा। यहां अब तक कुल 66 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 13 मैच जीते हैं। टॉस जीतने वाली टीम बॉलिंग करने का फैसला कर सकती है, क्योंकि इस मैदान पर 28 मुकाबले पहले गेंदबाज़ी करते हुए टीमों ने जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 307 रन हैं। मैच आगे बढ़ने के साथ गेंदबाज़ अपना दम दिखा सकते हैं।
NZ vs ENG: Where to Watch?
भारतीय फैंस यह मुकाबला अमेजन प्राइम वीडियो पर इन्जॉय कर सकते हैं।
NZ vs ENG Test Head to Head
कुल - 111
इंग्लैंड - 52
न्यूजीलैंड - 12
ड्रॉ - 47
NZ vs ENG, Dream11 Team
विकेटकीपर - टॉम लैथम, टॉम ब्लेंडल (उपकप्तान)
बल्लेबाज़ - डेवोन कॉनवे, बेन डकेट, हैरी ब्रूक (कप्तान)
ऑलराउंडर - बेन स्टोक्स, माइकल ब्रेसवेल
गेंदबाज़ - जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, नील वैगनर,ओली रॉबिन्सन
New Zealand probable playing 11
टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लेंडल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, टिम साउथी (कप्तान), स्कॉट कुग्गेलैन, ब्लेयर टिकनर, नील वैगनर
England probable playing 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, जेम्स एंडरसन
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।