Cricket Image for NZ vs ENG, 2nd Test Dream 11 Team: डेवोन कॉनवे या हैरी ब्रूक, किसे बनाएं कप्तान- य (NZ vs ENG 2nd Test)
NZ vs ENG, 2nd Test Dream 11 Team
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन में खेला जाएगा। इस सीरीज में मेहमान टीम इंग्लैंड 1-0 से आगे हैं। बे ओवल में खेले गए पहले मुकाबले में इंग्लिश टीम ने मेजबान न्यूजीलैंड को 267 रनों के अंतर से हराया था।
टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लिश विस्फोटक बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक पर दांव खेला जा सकता है। ब्रूक ने महज 5 टेस्ट मुकाबलो में 3 शतक और 3 अर्धशतक ठोककर अपना दम दिखाया है। वह 77.87 की औसत से लॉग फॉर्म ऑफ क्रिकेट में रन बनाते हैं। इस सीरीज के पहले टेस्ट में ब्रूक ने पहली पारी में 89 और दूसरी पारी में 54 रन ठोके थे। उपकप्तान के तौर पर टॉम ब्लेंडल, बेन डकेट या डेवोन कॉनवे को चुना जा सकता है।