New Zealand vs Pakistan 2nd ODI Dream11 Prediction: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की ODI सीरीज खेली जानी है जिसका दूसरा मुकाबला बुधवार, 02 अप्रैल को सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जाएगा। गौरतलब है कि ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 03:30 AM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप बाबर आज़म को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये दिग्गज बल्लेबाज़ 129 ODI मैचों का अनुभव रखता है जिसमें वो 55.71 की औसत से 6184 रन बना चुके हैं। बाबर के नाम ODI फॉर्मेट में 19 सेंचुरी और 36 हाफ सेंचुरी दर्ज है। ये भी जान लीजिए कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बाबर का बल्ला खूब गरजा है। कीवी टीम के सामने उन्होंने 24 वनडे मैच खेलते हुए लगभग 50 की औसत से 1087 रन बनाए हैं। यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप मोहम्मद रिज़वान या डेरिल मिचेल का चुनाव कर सकते हो।
NZ vs PAK 2nd ODI: मैच से जुड़ी जानकारी