Cricket Image for 'सपने सच में पूरे होते हैं, नहीं यकीन तो स्मिथ से पूछ लीजिए' (Image Source: Google)
भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। कैरेबियाई टीम को बेशक दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस मैच में वेस्टइंडीज को एक ऐसा हीरो मिला है जो आगे जाकर इस टीम के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हो सकता है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ओडेन स्मिथ की जिन्होंने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में एक ही ओवर में ऋषभ पंत और विराट कोहली को आउट करके भारतीय खेमे में हड़कंप मचा दिया था। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी छक्के लगाकर मेला लूटा था।
दूसरे वनडे में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद स्मिथ ने अपनी खुशी का इज़हार किया है। दरअसल, विराट कोहली का विकेट लेना ओडेन स्मिथ का सपना था और वो इस सपने के पूरे होने से काफी खुश हैं और इस खुशी का इज़हार उन्होंने ट्विटर पर किया है।