इंग्लैंड के महानतम टेस्ट बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में शतक लगाकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। उन्होंने चौथे टेस्ट की पहली पारी में 150 रन बनाए और इस दौरान कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए। अब वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं और अब वो सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं।
इस शतक के साथ जो रूट ने रिकी पोंटिंग (13,378 रन) को पछाड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। रूट के इस समय 13,379 रन हैं और अब उनके आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (15,921 रन) हैं। ऐसे में कुछ फैंस ये सवाल पूछ रहे हैं कि क्या रूट सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे या नहीं।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज़ ओली पोप से भी यही सवाल पूछा गया और पोप ने अपने साथी के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का समर्थन किया। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, पोप ने कहा कि रूट भले ही रिकॉर्ड्स की बात करने वालों में से नहीं हैं, लेकिन वो इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए निश्चित रूप से उत्सुक होंगे।