Oman Announce Squad Asia Cup: एशिया कप 2025 के लिए अब ओमान क्रिकेट ने भी अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। पहली बार इस बड़े टूर्नामेंट में खेलने जा रही ओमान टीम की कमान अनुभवी ओपनर जतिंदर सिंह को सौंपी गई है। यह टीम ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और यूएई जैसी दिग्गज टीमों के साथ भिड़ेगी।
एशिया कप 2025 में एक नई टीम की एंट्री होने जा रही है। सोमवार, 25 अगस्त को ओमान क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट के लिए अपनी 17 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की। इस ऐतिहासिक मौके पर टीम की कप्तानी का जिम्मा 36 साल के अनुभवी बल्लेबाज़ जतिंदर सिंह को दिया गया है, जबकि मुख्य कोच की भूमिका में दलीप मेंडिस नजर आएंगे।
ओमान की टीम इस बार पहली बार एशिया कप में हिस्सा ले रही है। उन्हें ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और यूएई जैसी एशियाई दिग्गज टीमों के साथ रखा गया है। ओमान की टीम को अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को भारत के खिलाफ खेलना है। ओमान ने 2024 एसीसी प्रीमियर कप में रनर-अप रहते हुए इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया था।