टीम इंड़िया ()
10 जुलाई, (CRICKETNMORE) : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए एकमात्र टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 9 विकेट से करारी मात दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी कर वेस्टइंडीज को 191 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन ईविन लुईस के नाबाद 125 और मर्लोन सैम्युअल्स के नाबाद 36 रनों की दमदार पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने ये मुकाबला 18.3 ओवरों में 1 विकेट खोकर जीत लिया। और इस मैच में जीत के साथ ही ईविन लुईस ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज करा लिया।
लुइस के तूफान में उड़ी टीम इंडिया, वेस्टइंडीज ने एकमात्र टी20 मैच 9 विकेट से जीता
ईविन लुईस पहले बल्लेबाज है, जिन्होनें अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा 125 रनों की पारी खेली ।
वेस्टइंडीज से मिली हार पर विराट कोहली काफी नाराज दिखे, और उन्होनें मैच के हारने का आरोप टीम के सिर पर रख दिया।