Aryavir Smashes Consecutive Boundaries Navdeep Saini: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने अपने डेब्यू मैच में ही सबका ध्यान खींच लिया। 17 साल के इस ओपनर ने शुरुआत संभलकर की, लेकिन फिर बड़े नामी गेंदबाज पर हाथ खोल दिए। उनके कुछ शॉट्स देख कर फैन्स को पुराने सहवाग की झलक याद आ गई।
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में बुधवार(27 अगस्त) का दिन खास रहा जब वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ मैच में अपना डेब्यू किया। 17 साल का ये बल्लेबाज़ पहली बार यश धुल की जगह टी20 मुकाबले में उतरा और आते ही सबको अपनी बैटिंग से प्रभावित कर गया।
ओपनिंग करने उतरे आर्यवीर ने चौथी गेंद पर रन लेकर खाता खोला और उसके बाद उन्होंने गियर बदल दिया। तीसरे ओवर में टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज नवदीप सैनी पर लगातार दो चौके जड़कर सबको चौंका दिया। पहला चौका डीप एक्स्ट्रा कवर से आया, तो अगली ही गेंद पर आगे बढ़कर शानदार शॉट खेलते हुए गेंद को एक्स्ट्रा कवर और लॉन्ग ऑफ के बीच पहुंचा दिया।