टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) सुर्खियों में हैं। नवजोत सिंह सिद्धू को 34 साल पुराने मामले में जेल भेजा गया है और जेल में रहकर वो अब क्लर्क का काम कर रहे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू जितना हंसने के लिए जाने जाते हैं उससे कहीं ज्यादा अपने जवानी के दिनों में वो गुस्सैल रवैये को लेकर भी चर्चा में रहते थे। नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार अपने साथी खिलाड़ी को थप्पड़ तक जड़ दिया था।
नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में कहा जाता है कि गुस्सा उनकी नाक पर बैठा रहता था। बात 1993 की है जब टीम इंडिया एक दौरे पर गई थी और रात को मिलकर सभी लोग डीवीडी पर फिल्म देख रहे थे। डीवीडी पर जो वो सब मिलकर फिल्म देख रहे थे नवजोत सिंह सिद्धू उसे पहले देख चुके थे। तब नवजोत सिंह सिद्धू ने कपिल देव से कहा था कि उन्हें दूसरी डीवीड दे दो।
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि दूसरी फिल्म वो दूसरे कमरे में जाकर अन्य खिलाड़ियों के साथ देखेंगे। इतना कहकर सिद्धू डीवीडी लेने के लिए आगे बढ़ते हैं और तब मनोज प्रभाकर के साथ उनकी तू-तू मैं-मैं हो जाती है। मनोज प्रभाकर सिद्धू के सीनियर थे इसलिए शुरू में वो चुप रहते हैं और वही देखी हुई फिल्म देखने का फैसला करते हैं।