दूसरे टी-20 से पहले रोहित शर्मा रोजकोट की पिच देखने पहुंचे, प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव !
6 नवंबर। पहले मैच में बांग्लादेश के हाथों सात विकेट से मात खाने के बाद भारत को यहां बुधवार को दूसरे मैच में बांग्लादेश का सामना करना है। इस सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने माना है
6 नवंबर। पहले मैच में बांग्लादेश के हाथों सात विकेट से मात खाने के बाद भारत को यहां बुधवार को दूसरे मैच में बांग्लादेश का सामना करना है। इस सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने माना है कि टीम पर दबाव है।
भारत ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में बांग्लादेश के सामने 148 रनों का स्कोर खड़ा किया था। मुश्फीकुर रहीम ने 19वें ओवर में चार चौके मार भारत से मैच छीन अपनी टीम को मेजबान के खिलाफ खेल के सबसे छोटे प्रारूप में पहली जीत दिलाई थी।
Trending
रोहित ने मैच से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में कहा, "टीम पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव है, इससे ज्यादा कुछ नहीं। कोई एक निश्चित विभाग नहीं है। आप एक टीम के तौर पर हारते हो न कि एक गेंदबाजी इकाई के रूप में। इसलिए अब ध्यान सिर्फ टीम पर होगा।"
One last look from the Captain before the 2nd T20I in Rajkot! What's your prediction? #TeamIndia #INDvBAN pic.twitter.com/OWoPmVG7pb
— BCCI (@BCCI) November 6, 2019