IPL 2023: राशिद खान के अविश्वसनीय कैच की तारीफ करते हुए विराट कोहली ने कही ये बड़ी बात
गुजरात टाइटंस के राशिद खान ने रविवार (7 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2023 का सर्वश्रेष्ठ कैच में से एक लिया।
गुजरात टाइटंस के राशिद खान (Rashid Khan) ने रविवार (7 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2023 का सर्वश्रेष्ठ कैच में से एक लिया। इस कैच को पकड़ने के साथ उन्होंने लखनऊ के खिलाफ अपनी टीम को 56 रन से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नके इस शानदार कैच की तारीफ विराट कोहली ने भी की है।
गुजरात के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने 8वें ओवर की दूसरी गेंद धीमी डाली और काइल मेयर्स ने हुक शॉट लगाया। हालांकि, गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आयी और डीप स्क्वायर लेग की ओर चली गयी लेकिन गेंद अभी भी नो-मैन्स लैंड में सुरक्षित गिर रही थी। हालाँकि, राशिद खान ने शानदार दौड़ लगाते हुए और गिरते हुए एक शानदार कैच पकड़ते हुए मेयर्स की पारी का अंत किया। आपको बता दे कि राशिद कैच पकड़ने के दौरान आगे भी निकला गए थे फिर भी उन्होंने कैच पकड़ लिया था। उनके इस शानदार कैच की तारीफ विराट कोहली ने भी करते हुए कहा कि मेरे द्वारा देखे गए सर्वश्रेष्ठ कैच में से एक।
Trending
What an exceptional catch by Rashid Khan. pic.twitter.com/7NTPOEOZ2e
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 7, 2023
Virat Kohli ne Rashid Khan ke catch ki tarif ki
— niteesh pratap singh (@niteeshprataps1) May 7, 2023
#GTvLSG 56 run se jeeta GT #IPL2023 pic.twitter.com/v47ABjJQnT
राशिद खान के इस कैच की तारीफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोर पर भी की। उन्होंने लिखा, "मैंने अब तक जितने भी कैच देखे हैं उनमें से एक बेहतरीन कैच है। शानदार राशिद खान।" इसके अलावा उन्होंने गुजरात के सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा की शानदार पारी की भी तारीफ की थी। साहा ने इस मैच में 43 गेंद में 10 चौको और 4 छक्कों की मदद से 81 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
Also Read: IPL T20 Points Table
इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। टीम की तरफ से सबस ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाये। उन्होंने 51 गेंद में 2 चौको और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 94 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं लखनऊ की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 171 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन क्विंटन डी कॉक के बल्ले से निकले। उन्होंने 41 गेंद में 7 चौको और 3 छक्कों की मदद से 71 रन की पारी खेली। वहीं मेयर्स ने 32 गेंद में 7 चौको और 2 छक्कों की मदद से 48 रन की पारी खेली।