अब्दुल कादिर के निधन से इमोशनल इमरान खान ने कहा, उस दौरान डीआरएस होता तो कर सकते थे यह कमाल !
7 सितंबर। पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अब्दुल कादिर का शुक्रवार को हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। कादिर 67 साल के थे और पाकिस्तान के लिए उन्होंने 67 मैचों में हिस्सा लिया था। टेस्ट में उनके नाम 236 विकेट
7 सितंबर। पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अब्दुल कादिर का शुक्रवार को हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। कादिर 67 साल के थे और पाकिस्तान के लिए उन्होंने 67 मैचों में हिस्सा लिया था। टेस्ट में उनके नाम 236 विकेट हैं। वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य चयनकर्ता भी रह चुके थे।
इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान प्रधानमंत्री इमरान खान भी अब्दुल कादिर के निधन से भावुक हैं। इमरान खान ने अब्दुल कादिर के साथ खेले गए दिनों को याद किया और साथ ही कहा कि ड्रेसिंग रूम में अब्दुल कादिर का अंदाज काफी मजाकिया हुआ करता था।
Trending
इसके साथ - साथ इमरान खान ने अपने ट्विट में लिखा कि यदि उस वक्त डीआरएस का नियम होता तो अब्दुल कादिर भी उतना ही विकेट लेते जितना विकेट शेन वार्न ने अपने करियर में लिए हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी ट्वीट किया, "पीसीबी महान खिलाड़ी अब्दुल कादिर के निधन की खबर सुनकर सदमे में है और उनके परिवार तथा दोस्तों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती है।"
Deeply saddened to hear of Abdul Qadir's passing. My prayers & condolences go to the family. Abdul Qadir was a genius, one of the greatest leg spinners of all time. And he was also the life of the dressing room entertaining the team with his wit & humour.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) September 7, 2019
Qadir's bowling statistics do not do justice to his genius. Had he been playing cricket now with the modern DRS system, where batsmen can be given out on the front foot as well, Qadir would have gotten as many wickets as the great Shane Warne.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) September 7, 2019