अंडर 19 वर्ल्ड कप में अंपायर ने की हैरान करने वाली गलती, आउट नहीं होते हुए भी बल्लेबाज को आउट करार दिया
17 जनवरी, माउंट मौनगुनिया (CRICKETNMORE)। अंडर 19 वर्ल्ड कप में 15वें मैच में साउथ अफ्रीकी अंडर 19 टीम ने वेस्टइंडीज की अंडर 19 टीम को 76 रनो से हरा दिया। लाइव स्कोर हालांकि साउथ अफ्रीकी टीम मैच जीतने में जरूर सफर रही
17 जनवरी, माउंट मौनगुनिया (CRICKETNMORE)। अंडर 19 वर्ल्ड कप में 15वें मैच में साउथ अफ्रीकी अंडर 19 टीम ने वेस्टइंडीज की अंडर 19 टीम को 76 रनो से हरा दिया। लाइव स्कोर
हालांकि साउथ अफ्रीकी टीम मैच जीतने में जरूर सफर रही लेकिन इस मैच में एक ऐसी घटना घटी जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। हुआ ये कि जिस वक्त साउथ अफ्रीकी टीम बल्लेबाजी कर रही थी तभी मैच के 17वें ओवर की एक गेंद पर बल्लेबाज जिवेशन पिल्लई ने गेंद खेला जो विकेट के अंदर जा रही थी।
Trending
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
उसी क्रम में जब गेंद स्लो हो गई तो बल्लेबाज जिवेशन पिल्लई ने गेंद को उठाकर विकेटकीपर को दे दिया। जिसके बाद अंपायर ने बल्लेबाज जिवेशन पिल्लई को आउट करार दे दिया।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
आपको बता दें बाद में टीवी रिप्ले में देखा गया कि गेंद जब रूक गई थी तब जिवेशन पिल्लई ने गेंद को उठाया था और विकेटकीपर को दी थी। अंपायर ने जिवेशन पिल्लई को ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड के तहत आउट करार दे दिया।
Here is the incident of 'obstructing the field' that resulted in SAF batter Pillay given OUT #U19CWC pic.twitter.com/wK7vSSCNfi
— Gav Joshi (@Gampa_cricket) January 17, 2018