PAKvAUS: टेस्ट क्रिकेट में पिछले 100 सालों के दौरान सिर्फ छठी बार हुआ ऐसा अनोखा संयोग
9 अक्टूबर। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलयाई टीम के दो डेब्यू बल्लेबाज बिना कोई खाता खोले आउट हुए। स्कोरकार्ड ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू टेस्ट मैच खेलने वाले बल्लेबाज ट्रेविड हेड और मार्नस लबशेयन बिना कोई
9 अक्टूबर। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलयाई टीम के दो डेब्यू बल्लेबाज बिना कोई खाता खोले आउट हुए। स्कोरकार्ड
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू टेस्ट मैच खेलने वाले बल्लेबाज ट्रेविड हेड और मार्नस लबशेयन बिना कोई रन बनाए आउट हो गए हैं।
Trending
आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पिछले 100 सालों के दौरान ऐसा केवल छठी दफा हुआ है जब टेस्ट में डेब्यू करने वाले 2 टॉप 6 ऑर्डर के बल्लेबाज एक ही पारी में डक का शिकार हुए हों।
Only the 6th instance in the last 100 years of two debutants in the top 6 getting ducks in an innings; 2 of them have happened in 2018: https://t.co/YdEpxH1TUQ #PAKvAUS
— ESPNcricinfo stats (@ESPNcric_stats) October 9, 2018
साल 2018 में ऐसा वाकया दूसरी दफा हुआ है। इससे पहले ऐसा अनोखा संयोग 11 मई 2018 को हुआ था जब पाकिस्तान के खिलाफ मैच में आयरलैंड के दो डेब्यू बल्लेबाज डक पर आउट हुए थे।
वहीं साल 1928 में पहली दफा ऐसा अनोखा संयोग टेस्ट क्रिकेट में देखने को मिला था। साल 1928 में वेस्टइंडीज के दो डेब्यू बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में डक का शिकार हुए थे।