पिछले कुछ मैचों में हमारा प्रदर्शन बेहद खराब और शर्मनाक रहा है : संगकारा
राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख कोच कुमार संगकारा ने पिछले पांच मैचों में मिली चार हार के बावजूद अपनी टीम को एक 'बेहतरीन टीम' बताया है, लेकिन यह भी कहा कि पिछले कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन बेहद खराब और शर्मनाक रहा है।
गुजरात के खिलाफ शुक्रवार को हुए मैच में राजस्थान का स्कोर एक समय पांच ओवर में 47 रन पर एक विकेट था, लेकिन टीम 118 रन पर ऑलआउट हो गई। यह इस सीजन में पांचवां सबसे कम स्कोर है। जयपुर की पिच पर गुजरात के अफगानी स्पिनरों ने आपस में पांच विकेट बांटे। संगकारा ने कहा कि उनके बल्लेबाज स्पिनरों पर आक्रमण करने नहीं गए, जो टीम की असफलता की सबसे बड़ी जड़ रही।
उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमने अच्छी शुरूआत की थी, लेकिन हम इसका फायदा नहीं उठा पाए। ऐसा हम लगातार करते आ रहे हैं। हम कुछ देर के लिए इंटेंट दिखाते हैं लेकिन फिर लापरवाह हो जाते हैं। हम दोनों स्पिनरों के खिलाफ इंटेंट नहीं दिखा सके। राशिद खान और नूर अहमद दोनों ने बेहतरीन गेंदबाजी की, लेकिन यही समय होता है कि बल्लेबाज आगे आए और अपना इंटेंट दिखाए।"