OVI vs NOS Dream11 Prediction: सैम करन को बनाएं कप्तान, ये 4 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल (OVI vs NOS Dream11 Prediction)
Oval Invincibles vs Northern Superchargers Dream11 Team: द हंड्रेड टूर्नामेंट 2024 (मेंस) का 12वां मुकाबला ओवल इनविंसिबल्स और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के बीच शुक्रवार, 02 अगस्त को केनिंग्सटन द ओवल, लंदन में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप सैम करन को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये हरफनमौला खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकता है। टी20 फॉर्मेट में सैम करन के नाम 240 मैचों में 3367 रन और 229 विकेट दर्ज हैं। द हंड्रेड में भी वो आपको अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर काफी सारे पॉइंट्स दिला सकते हैं। ऐसे में आप उन पर भरोसा जता सकते हैं। उपकप्तान के तौर पर आप निकोलस पूरन को चुन सकते हो। पूरन के नाम टी20 फॉर्मेट में 7483 रन दर्ज हैं।
OVI vs NOS: मैच से जुड़ी जानकारी