Deepak Chahar (BCCI)
24 दिसंबर,नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। चोटिल होने के कारण तेज गेंदबाज दीपक चहर को इन दोनों सीरीज में मौका नहीं मिला है।
चहर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए थे। उनकी जगह नवदीप सैनी को आखिरी मैच के लिए टीम में मौका मिला था।
चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने जानकारी दी कि चहर चोट के कारण 5 महीने के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। दीपक ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपना रिहेबिलिटेशन शुरू कर दिया है और अब अप्रैल 2020 तक उनके पूरी तरह से फिट होने की संभावना हैं।