Pakistan Cricket Team (Twitter)
7 अगस्त,नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 92 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। इंग्लैंड अभी भी 234 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर ओली पोप 46 और जोस बटलर 15 रन बनाकर नाबाद लौटे।
पाकिस्तान के लिए दूसरे दिन मोहम्मद अब्बास ने दो औऱ शाहिन अफरीदी और यासिर शाह ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।
इससे पहले सलामी बल्लेबाज शान मसूद (156) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और लगातार तीसरे शतक के दम पर पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 326 रन का स्कोर बनाया। मसूद ने 319 गेंदों पर 18 चौके और दो छक्के लगाए। मसूद के करियर का यह चौथा और लगातार तीसरा शतक है।