रोहित शर्मा की विराट शतकीय पारी तो कोहली ने जमाया अर्धशतक, पाकिस्तान को 337 रनों का टारगेट
16 जून। रोहित शर्मा (140) के करियर के 24वें शतक और लोकेश राहुल (57) तथा कप्तान विराट कोहली (77) के शानदार अर्धशतकों की मदद से भारत ने रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर जारी आईसीसी विश्व कप-2019 मुकाबले में पाकिस्तान के...
16 जून। रोहित शर्मा (140) के करियर के 24वें शतक और लोकेश राहुल (57) तथा कप्तान विराट कोहली (77) के शानदार अर्धशतकों की मदद से भारत ने रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर जारी आईसीसी विश्व कप-2019 मुकाबले में पाकिस्तान के सामने 337 रनों का लक्ष्य रखा है।
शिखर धवन के स्थान पर पारी की शुरुआत करने आए राहुल और इस विश्व कप में अपना दूसरा शतक लगाने वाले रोहित ने पहले विकेट के लिए 136 रनों की रिकार्ड साझेदारी निभाई और भारत को 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 336 रनों तक पहुंचने के लिए रास्ता बनाया।
Trending
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए विश्व कप मैचों में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले रोहित ने 113 गेंदों पर 14 चौके और तीन छक्के लगाए जबकि राहुल ने 78 गेंदों का सामना कर तीन चौके और दो छक्के लगाए।
अपने 230वें मैच की 222वीं पारी में सबसे तेजी से 11 हजार रनों तक पहुंचने वाले कप्तान कोहली ने 65 गेंदों का सामना कर सात चौके लगाए।
हार्दिक पांड्या ने 19 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रनों की तेज पारी खेली लेकिन महेंद्र सिंह धोनी (1) नाकाम रहे। विजय शंकर 15 गेंदों पर एक चौके की मदद से 15 तथा केदार जाधव नौ रन बनाकर नाबाद रहे।
पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए जबकि हसन अली और वहाब रियाज को एक-एक सफलता मिली।
विश्व कप में दोनों टीमों के बीच यह अब तक का सातवां मैच है। भारत इससे पहले हर बार जीता है। इस विश्व कप में भारत का यह चौथा मुकाबला है। उसे दो मैचों में जीत मिली है जबकि एक मैच बारिश में धुल गया था।