ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल के दौरान खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 8000 रन (Fastest 8000 Test Runs) पूरे किए और वह सबसे तेज इस आकड़े तक पहुंचने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। हसन अली द्वारा डाले गए पारी के 53वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका जड़कर स्मिथ ने अपने 8000 टेस्ट रन पूरे किए। स्मिथ ने 27 गेंदों में एक चौके की मदद से 17 रन की पारी खेली।
स्मिथ ने सिर्फ 151 पारियों में अपने 8000 टेस्ट रन पूरे किए हैं, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगाकारा के नाम था, जिन्होंने 152 टेस्ट पारियों में अपने 8000 टेस्ट रन पूरे किए थे। भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 154 पारियों के साथ तीसरे और 157 पारियों के साथ सर गैरी सोबर्स इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं।
स्मिथ ने पहली पारी में 169 गेंदों का सामना करते हुए छह चौकों की मदद से 59 रनों की पारी खेली थी।
The fastest player ever to 8,000 Test runs!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 24, 2022
.
.#CricketTwitter #AUSvPAK #Australia #SteveSmith pic.twitter.com/ClG6ZwfU8i