Pakistan vs Bangladesh 2nd Test Dream11 Prediction: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला शुक्रवार, 30 अगस्त को भारतीय समय अनुसार सुबह 10:30 बजे से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप मोहम्मद रिज़वान को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये विकेटकीपर बल्लेबाज़ गज़ब की फॉर्म में हैं और पिछले मैच में 222 रन ठोककर मैदान पर उतरेगा। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने पाकिस्तान के लिए पहली इनिंग में नाबाद 171 रन और दूसरी इनिंग में 51 रन बनाए थे। रिज़वान के नाम टेस्ट फॉर्मेट में 31 मैचों की 50 इनिंग में 1838 रन दर्ज हैं, ऐसे में आप उन पर भरोसा जता सकते हो। वो विकेट के पीछे कैच पकड़कर भी आपको काफी सारे पॉइंट्स देंगे।
उपकप्तान के तौर आप मेहदी हसन को चुन सकते हो। ये हरफनमौला खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्ल जीता सकता है। उन्होंने पिछले मैच में 77 रन और 5 विकेट चटकाए थे।