Advertisement

PAK vs BAN 2nd Test: पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट के लिए किया टीम का ऐलान, शाहीन अफरीदी हुए बाहर

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 30 अगस्त से खेला जाएगा।

Advertisement
PAK vs BAN 2nd Test: पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट के लिए किया टीम का ऐलान, शाहीन अफरीदी हुए बाहर
PAK vs BAN 2nd Test: पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट के लिए किया टीम का ऐलान, शाहीन अफरीदी हुए बाहर (Shaheen Afridi)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 29, 2024 • 03:38 PM

पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN 2nd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 30 अगस्त से खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए मज़ेबान टीम पाकिस्तान ने अपनी 12 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है। टीम के स्टार गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 29, 2024 • 03:38 PM

शाहीन अफरीदी हुए बाहर

Trending

शाहीन अफरीदी हाल ही में पिता बने हैं जिस वज़ह से उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद टीम से रिलीज कर दिया गया है, लेकिन अब वो एक बार फिर टीम में शामिल हो चुके हैं। हालांकि इसके बावजूद उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए टीम में नहीं चुना गया। उन्होंने पहले मैच में पाकिस्तान के लिए दो इनिंग में 31 रन और दो विकेट चटकाए थे।

इन खिलाड़ियों की हुई एंट्री

पाकिस्तान की टीम में दो खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। स्पिनर अबरार अहमद और कामरान गुलाम को पाकिस्तान की टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया है। अबरार अहमद रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलते नज़र आ सकते हैं। उनके अलावा आखिरी 12 खिलाड़ियों में पाकिस्तान ने तेज गेंदबाज़ मीर हमजा को भी जगह दी है। उनके नाम 5 टेस्ट मैचों की 10 इनिंग में कुल 9 विकेट दर्ज हैं।

सीरीज में 1-0 से पीछे है पाकिस्तान

आपको बता दें कि दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान 1-0 से पीछे हो गई है। बांग्लादेश ने उन्हें पहला टेस्ट 10 विकेट से हराया था, ऐसे में अब अगर वो सीरीज का दूसरा मैच नहीं जीतते तो वो ये सीरीज भी गंवा देंगे। गौरतलब है कि ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का भी हिस्सा है, ऐसे में पाकिस्तान को अगर घर पर बांग्लादेश से एक और हार मिलती है तो ये उनके लिए बड़ा झटका होगा। 

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

शान समूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), अबरार अहमद, मोहम्मद अली, आगा सलमान, सैम अयूब, बाबर आज़म, मीर हमजा, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद।

Advertisement

Advertisement