Advertisement

BAN vs PAK: पाकिस्तान ने पहले T20I में बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया, हसन अली बने जीत के हीरो

पाकिस्तान ने शुक्रवार (19 नवंबर) को शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में बांग्लादेश को 4 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश के 127 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने 19.2 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान...

Advertisement
 Pakistan beat Bangladesh by 4 wickets in first t20i 
Pakistan beat Bangladesh by 4 wickets in first t20i  (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 19, 2021 • 07:18 PM

पाकिस्तान ने शुक्रवार (19 नवंबर) को शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में बांग्लादेश को 4 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश के 127 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने 19.2 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान के जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज हसन अली, जिन्होंने चार ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 19, 2021 • 07:18 PM

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही। पावरप्ले में पहले पांच ओवरों के भीतर ही 15 रन के कुल स्कोर पर तीन विकेट गिए गए। थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। अफीफ होसैन ने सबसे ज्यादा 36 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मेहदी हसन  (नाबाद 30 रन) और नुरुल हसन (28 रन) की शानदार पारियों के दम पर बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए।

पाकिस्तान के लिए हसन के अलावा, मोहम्मद वसीम जूनियर ने दो विकेट, शादाब खान और मोहम्मद नवाज ने एक-एक विकेट हासिल किया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने पहले पांच ओवरों में 24 रन के कुल स्कोर पर 4 विकेट गवां दिए। मोहम्मद रिजवान (11) और कप्तान बाबर आजम (7) के फ्लॉप होने के बाद हैदर अली (0) औऱ शोएब मलिक (0) अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद फखर जमान (34) औऱ खुशदिल शाह (34) ने मिलकर पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 56 रन जोड़े। 

इन दोनों के आउट होने के बाद शादाब खान (नाबाद 21) और मोहम्मद नवाज (नाबाद 18) ने महत्वपूर्ण पारी खेली और पाकिस्तान को चार गेंद बाकी रहते हुई जीत हासिल दिला दी। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने दो विकेट, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Advertisement

Advertisement