Advertisement

फिरकी में फंसा इंग्लैंड, पाकिस्तान ने सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा

5 नवंबर, शारजहां (CRICKETNMORE) : यासिर शाह (4/44) , शोएब मलिक (3/26) और जुल्फिकार बाबर (2/31) की बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने शारजहां में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में इंग्लैंड को 127 रन

Advertisement
Pakistan beat England by 127 runs to clinch series 2-0
Pakistan beat England by 127 runs to clinch series 2-0 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 05, 2015 • 10:06 AM

5 नवंबर, शारजहां (CRICKETNMORE) : यासिर शाह (4/44) , शोएब मलिक (3/26) और जुल्फिकार बाबर (2/31) की बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने शारजहां में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में इंग्लैंड को 127 रन से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। चौथी पारी में 284 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम केवल 156 रन ही बना सकी। कप्तान एलियेस्टर कुक 63 रन बनाकर दूसरी पारी में इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाज रहे, उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। 6 इंग्लिश बल्लेबाज को दहाई का आकड़ा भी नहीं छू पाए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 05, 2015 • 10:06 AM

पूरा स्कोरकार्ड - पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड (तीसरा टेस्ट)

Trending

दूसरी पारी में 151 रन की शानदार पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज को मैन ऑफ द मैच मिला । 2 टेस्ट मैचों में अपनी बेहतरीन गेंदाबाजी की बदौलत 15 विकेट लेने के लिए यासिर शाह को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया । दूसरी पारी में यासिर ने जो रूट, जॉनथन बेयस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉर्ड और बेन स्टोक्स को अपना शिकार बनाया। वहीं टेस्ट मैच के बीच में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले शोएब मलिक ने मोइल अली, एलियेस्टर कुक और इयान बेल के महत्वपूर्ण विकेट लिए। 

Advertisement

TAGS
Advertisement