Pakistan beat south africa by 5 wickets in Karachi test (Pic Credit- ICC Twitter)
बाएं हाथ के स्पिनर नौमान अली ने शुक्रवार को यहां नेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट लेकर पाकिस्तान की सात विकेट से जीत सुनिश्चित की। नौमान ने पांच विकेट लिए जबकि यासिर शाह ने भी चार विकेट चटकाए। इनकी बदौलत पाकिस्तान ने दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका को 245 रन पर समेट दिया और फिर 88 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आसान जीत के साथ दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।
मेजबान टीम ने सलामी बल्लेबाजों इमरान बट (12), आबिद अली (10) और कप्तान बाबर आजम (30) के विकेट खोए। अजहर अली (नाबाद 31) और फवाद आलम (नाबाद 4) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।