Pakistan vs United Arab Emirates T20I Highlights: फखर जमान (Fakhar Zaman) और अबरार अहमद (Abrar Ahmed) के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने गुरुवार (4 सितंबर) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के पांचवें मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 31 रन से हरा दिया। लगातार तीसरा हार के साथ यूएई की टीम खिताबी मुकाबले से बाहर हो गई है। फाइनल मुकाबला 7 सितंबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही और 80 रन के कुल स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट गई। लेकिन फखर जमान और मोहम्मद नवाज ने मिलकर पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 91 रनों की नाबाद साझेदारी की।
जमान ने 44 गेंदों में नाबाद 77 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं नवाज ने 27 गेंदों में नाबाद 37 रन की पारी खेली।