155 KMPH की गेंद डाल चुके पाकिस्तान के मोहम्मद हसनैन के गेंदबाजी करने पर लगा बैन,चटका चुके हैं हैट्र (Image Source: Google)
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया है। जिसके बाद आईसीसी ने उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर बैन लग गया है। 2 जनवरी को सिडनी थंडर औऱ एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए बिग बैश लीग के मैच के बाद अंपायर गेरार्ड अबूड ने उनके गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की थी।
यह बीबीएल में हसनैन का डेब्यू मैच था, सिडनी थंडर के लिए खेलते हुए उन्होंने 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।
21 जनवरी को लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंस में उनके गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट हुआ, जिसके बाद यह पाया गया कि उनकी ज्यादातर गेंद आईसीसी के 15 डिग्री के नियम को लांघती है।