आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 में बेशक पाकिस्तानी टीम हार का चौका लगा चुकी हो लेकिन ये टीम अभी भी हार मानने को तैयार नहीं है। अपनी पहली जीत का इंतज़ार कर रही पाकिस्तानी टीम को बांग्लादेश जैसी टीम ने भी हरा दिया है जिसके बाद अब अंक तालिका में पाकिस्तान सबसे नीचे आठवें पायदान पर पहुंच चुका है।
हालांकि, शर्मनाक प्रदर्शन के बावजूद पाकिस्तानी टीम का ड्रेसिंग रूम काफी 'कूल' नजर आ रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद सोशल मीडिया पर आईसीसी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पाकिस्तान की गेंदबाज डायना बेग रणवीर सिंह का एक रैप गाकर टीम का हौंसला बढ़ाती हुई दिख रही हैं।
डायना बेग का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इसमें डायना बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह की मूवी गली बॉय का रैप सॉन्ग 'अपना टाइम आएगा' गा रही हैं। अगर आप डायना के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें कि वो क्रिकेट के अलावा फुटबॉल भी खेलती हैं। उन्होंने पाकिस्तान महिला फुटबॉल टीम के लिए कई मैच खेले हैं।