Advertisement

पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने अचानक लिया संन्यास, कहा- अब क्रिकेट खेलने में मजा नहीं आ रहा

पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज असद शफीक (Asad Shafiq) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का ऐलान कर दिया है। शफीक ने कहा कि क्रिकेट को लेकर उनके जुनून में कमी आई है, जिस कारण उन्होंने संन्यास लेने

Advertisement
Pakistan cricketer Asad Shafiq announces retirement from all forms of cricket
Pakistan cricketer Asad Shafiq announces retirement from all forms of cricket (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 11, 2023 • 02:03 PM

पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज असद शफीक (Asad Shafiq) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का ऐलान कर दिया है। शफीक ने कहा कि क्रिकेट को लेकर उनके जुनून में कमी आई है, जिस कारण उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 11, 2023 • 02:03 PM

रविवार को करांची व्हाइट्स नेशनल टी-20 चैंपियनशिप का खिताब जीतने के बाद प्रैस कॉफ्रेंस के दौरान शफीक ने संन्यास का ऐलान किया और कहा, “ मैं क्रिकेट खेलते हुए पहले जैसा उत्साह और जुनून महसूस नहीं कर रहा हूं और ना ही मेरा फिटनेस लेवल वैसा है जिसकी इंटरनेशनल क्रिकेट में दरकार है। इसलिए मैंन सभी तरह के क्रिकेट को अलविदा करने का फैसला किया है। 

Trending

शफीक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ बतौर सिलेक्टर जुड़ने के कॉन्ट्रैक्ट की भी पुष्टि की। 

2010 में डेब्यू करने वाले शफीक करीब 10 साल तक पाकिस्तान के बल्लेबाजी क्रम का अहम हिस्सा रहे। उन्होंने 77 टेस्ट में 38.19 की औशत से 4660 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 27 अर्धशतक जड़े। अजहर अली, यूनिस खान और मिस्बाह उल हक जैसे दिग्गजों के साथ मिलकर पाकिस्तान टेस्ट टीम की बैटिंग को संभाला। इसके अलावा वनडे में 60 मैच में 1336 रन और टी-20 इंटरनेशनल में 10 मैच में 192 रन बनाए।

शफीक ने यह भी कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई फैसला लेने का उनपर कोई दबाव नहीं रहा और उन्होंने वहीं किया जो उन्हें बेस्ट लगा। 

Also Read: Live Score

शफीक ने कहा, “ 2020 में टीम से बाहर किए जाने के बाद मैंने 3 साल तक घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखा। इस उम्मीद में की पाकिस्तान टीम के लिए खेलने का एक और मौका मिले। लेकिन इस सीजन की शुरूआत से पहले ही मैंने फैसला कर लिया था कि यह मेरा आखिरी सीजन होगा, क्योंकि मुझे लगा कि 38 साल की उम्र में आकर लोगों द्वारा मुझे जाने के लिए कहने के बजाय अब रिटायर होने का समय आ गया है।''

Advertisement

Advertisement