Pakistan cricketer Asad Shafiq announces retirement from all forms of cricket (Image Source: Twitter)
पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज असद शफीक (Asad Shafiq) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का ऐलान कर दिया है। शफीक ने कहा कि क्रिकेट को लेकर उनके जुनून में कमी आई है, जिस कारण उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया।
रविवार को करांची व्हाइट्स नेशनल टी-20 चैंपियनशिप का खिताब जीतने के बाद प्रैस कॉफ्रेंस के दौरान शफीक ने संन्यास का ऐलान किया और कहा, “ मैं क्रिकेट खेलते हुए पहले जैसा उत्साह और जुनून महसूस नहीं कर रहा हूं और ना ही मेरा फिटनेस लेवल वैसा है जिसकी इंटरनेशनल क्रिकेट में दरकार है। इसलिए मैंन सभी तरह के क्रिकेट को अलविदा करने का फैसला किया है।
शफीक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ बतौर सिलेक्टर जुड़ने के कॉन्ट्रैक्ट की भी पुष्टि की।