Advertisement

VIDEO: 'पाकिस्तान की मुझसे डिमांड क्रिकेट है इंग्लिश नहीं, मुझे इंग्लिश नहीं आती'

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अपनी इंग्लिश को लेकर उड़ाए जा रहे मज़ाक पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान उनसे क्रिकेट की डिमांड करता है ना कि इंग्लिश की।

Advertisement
VIDEO: 'पाकिस्तान की मुझसे डिमांड क्रिकेट है इंग्लिश नहीं, मुझे इंग्लिश नहीं आती'
VIDEO: 'पाकिस्तान की मुझसे डिमांड क्रिकेट है इंग्लिश नहीं, मुझे इंग्लिश नहीं आती' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 12, 2025 • 02:11 PM

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने आखिरकार अपनी खराब अंग्रेजी के लिए ट्रोल किए जाने पर चुप्पी तोड़ी है। रिजवान ने भावुक होकर इस मुद्दे पर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने ये साफ कर दिया है कि पाकिस्तान की आवाम उनसे क्रिकेट की डिमांड करती है ना कि वो उनसे इंग्लिश की डिमांड करते हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 12, 2025 • 02:11 PM

पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तान्स के पहले मैच से पहले, रिजवान ने सोशल मीडिया ट्रोल्स के बारे में भावुक होकर बात की और बताया कि कैसे सही अंग्रेजी बोलना उनके काम का हिस्सा नहीं है। पाकिस्तान के कप्तान ने पाकिस्तान में पत्रकारों से उर्दू में बात की और कहा कि उन्हें उन लोगों की परवाह नहीं है जो उन्हें ऑनलाइन ट्रोल कर रहे हैं। रिजवान ने कहा कि उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी नहीं की है और इसलिए उनकी भाषा पर पकड़ अच्छी नहीं है।

Also Read

उन्होंने कहा, "मुझे परवाह नहीं है। मुझे एक बात पर गर्व है और वो ये कि मैं जो कुछ भी कहता हूं, दिल से कहता हूं। मुझे अंग्रेजी नहीं आती। मुझे बस इतना अफसोस है कि मुझे पर्याप्त शिक्षा नहीं मिली, लेकिन मुझे इस बात पर एक प्रतिशत भी शर्म नहीं है कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान होने के बावजूद अंग्रेजी नहीं बोल सकता।"

रिजवान ने आगे बोलते हुए कहा, "मुझसे क्रिकेट की मांग की जा रही है, अंग्रेजी की नहीं। मुझे इस बात का अफसोस है कि मैंने अपनी शिक्षा पूरी नहीं की, यही वजह है कि मुझे अंग्रेजी बोलने में दिक्कत होती है। मैं अपने जूनियर्स से कहता हूं कि वो अपनी शिक्षा पूरी करें ताकि वो अच्छी अंग्रेजी बोल सकें। फिलहाल पाकिस्तान मुझसे क्रिकेट की मांग कर रहा है। पाकिस्तान मुझसे अंग्रेजी की मांग नहीं कर रहा है। जब ऐसा होगा, तो मैं क्रिकेट छोड़कर प्रोफेसर बन जाऊंगा लेकिन मेरे पास इतना समय नहीं है।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रिजवान के इस बयान के बाद उम्मीद है कि सोशल मीडिया पर उनकी इंग्लिश का मज़ाक उड़ाने वाले ट्रोलर्स को कुछ शर्म आएगी और वो उन्हें ट्रोल करना बंद करेंगे।

Advertisement

Advertisement