पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के तीसरे मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस ने कराची किंग्स को 55 रन से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया। इस मैच में कराची के लिए शोएब मलिक खेल रहे थे और उन्होंने अपनी टीम के लिए 35 गेंदों में 53 रन भी बनाए लेकिन उनकी ये पारी उनकी टीम के लिए नाकाफी साबित हुई। हालांकि, इस मैच में शोएब मलिक एक और वजह से भी सुर्खियों में रहे और वो वजह रही उनकी पत्नी सना जावेद।
जब शोएब मलिक बल्लेबाजी कर रहे थे तो कैमरामैन ने स्टैंड में बैठी उनकी पत्नी पर फोकस कर दिया और तभी सना का स्माइल करते हुए रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, इस दौरान सना को स्टेडियम में बैठा देख फैंस भी उन्हें छेड़ते हुए नजर आए। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी फैंस सना जावेद को सानिया मिर्जा का नाम लेकर चिढ़ा रहे हैं।
सना ने भी इन फैंस की आवाज़ सुन ली और वो उनकी तरफ देखकर आगे चली गई। इस वायरल वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Pakistan fans teasing Shoaib Malik's 3rd wife 'Sana Javed' by calling her "Sania Mirza"#PSL9 pic.twitter.com/EXr0OQywvQ
— (@doncricket_) February 20, 2024